x

2 घंटे में 2000 किमी. दूरी तय करेगी चीन-भारत के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन!

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: shortpedia

चीन कुनमिंग से कोलकाता तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। ये ट्रेन म्यांमार और बांग्लादेश से होते हुए कोलकाता पहुंचेगी। ये परियोजना 2800 किमी की होगी। चीन ने इस परियोजना का नाम बांग्‍लादेश-चीन-इंडिया-म्‍यांमार कॉरिडोर प्रस्‍तावित किया है। चीन के वाणिज्‍य दूत मा झांवू ने कहा कि- उनका देश पड़ोसी देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ना चाहता है। बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन चलने से 2 हजार किमी. की दूरी को केवल 2 घंटे में तय किया जा सकता है।