मिड एयर फ्यूलिंग की वजह से 2 US एयरक्राफ्ट टकराए, जानें आखिर क्या है ये तकनीक?
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
हवा में ईंधन भरने के दौरान जापान के तट पर आज 2 US एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 6 नौसैनिक लापता हुए। ये हादसा मिड एयर फ्यूलिंग के चलते हुआ। दरअसल मिड एयर फ्यूलिंग प्रक्रिया में हवा में उड़ते विमान में तेल भरा जाता है। रेडियो तकनीकी नैविगेशन सिस्टम के जरिए एक विमान से दूसरे विमान में ईंधन भरा जाता है। बता दें पहली बार 1923 में विमान की एयर रिफ्यूलिंग की गई थी। ये सुविधा भारत के राष्ट्रपति के विमान में भी उपलब्ध है।