x

2 वैश्विक आंतकी जो थे दोस्त, एक ढ़ेर तो एक ने किया नाक में दम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मौलाना मसूद अजहर के बीच बेहद गहरी दोस्‍ती हुआ करती थी। अजहर ने लादेन को तोरा-बोरा की पहाड़‍ियों से भागने में मदद की थी। लेकिन साल 2011 में अमेरिका ने एबटाबाद में ओसामा को उसके ही घर में मार गिराया। जिसके बाद से मसूद अजहर ने भारत समेत कई देशों में आतंकी घटनाएं करने में कमी नहीं छोड़ी है। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड UNSC की ब्लैकलिस्ट में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है।