1984 सिख दंगा: यशपाल सिंह को फांसी, नरेश सहरावत को उम्रकैद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Logical Indian
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगा मामले में महिलापुर इलाके में 2 सिखों की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए 2 अभियुक्तों की सजा पर फैसला दे दिया है। इस दंगे में दोषी यशपाल सिंह को फांसी की सजा मिली है। जबकि दूसरे दोषी नरेश सहरावत को उम्रकैद की सजा मिली है। गौरतलब है कि 1 नवंबर 1984 को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या कर दी गई थी। जिसमें आरोपियों को 34 साल बाद सजा मिली।