160 kmph. की रफ्तार से दिल्ली-कानपुर दौड़ेगी मिनी हाईस्पीड ट्रेन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
IRCTC ने दिल्ली-कानपुर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी दी है। अप्रैल 2019 से इस रूट पर मिनी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। 160 kmph. की रफ्तार से ये ट्रेन दौड़ेगी। गौरतलब है कि अभी इस ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम गति 130 kmph. है, लेकिन इतनी स्पीड का सेक्शन 444 km. की दूरी में केवल 80 km का ही है। कानपुर से दिल्ली के बीच सात से दस घंटे का समय लगता है। बता दें इस 160 kmph. की ट्रेन के चलने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा।