भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के वीजा 30 सितंबर तक बढ़ाए गए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
सरकार ने महामारी के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा 30 सितंबर तक बढ़ाए। ये निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि मार्च, 2020 से पहले विभिन्न प्रकार के वीजा पर भारत आए कई विदेशी महामारी के कारण अपने गंतव्य के लिए उड़ानों के अभाव में देश में फंस गए थे। यदि कोई 30 सितंबर से आगे वीज़ा विस्तार चाहता है, तो वे भुगतान के आधार पर ऑनलाइन ई-एफआरआरओ प्लेटफॉर्म पर आवेदन कर सकते हैं।