दिसंबर 2023 तक पटरी पर दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: business league
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे फिलहाल वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण कर रहा है। वंदे मेट्रो ट्रेन 50 और 60 के दशक में बनाई गईं ट्रेनों की जगह पटरी पर दौड़ती दिखेगी।। उन्होंने कहा, "वंदे मेट्रो ट्रेन का डिज़ाइन मई या जून तक तैयार हो जाना चाहिए।" बकाैल वैष्णव, स्वदेश में डिज़ाइन और निर्मित पहली हाइड्रोजन ट्रेन दिसंबर 2023 में आएगी।