फूलों की घाटी का दीदार अब होगा अगले साल, कोरोना की वजह से इस बार पहुंचे सिर्फ 932 पर्यटक
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
1 अगस्त से विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई थी, वहीं अब घाटी को बंद कर दिया गया है। वहीं अब अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। इस बार 932 पर्यटक फूलों की घाटी के अद्भुत सौंदर्य को देखने यहां पहुंचे, जिनमें 11 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। पर्यटकों से राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को एक लाख 42,100 रुपये की आय प्राप्त हुई है। पिछली साल देश-विदेश से 17,424 पर्यटक पहुंचे थे।