World Heritage की सूची में शामिल होगा कैलाश मानसरोवर, यूनेस्को ने दी मंजूरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: facebook
तिब्बत स्थित कैलाश पर्वत, हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं. वहीं अब कैलाश को संरक्षित विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए यूनेस्को ने सहमति दे दी है साथ ही इसे अंतरिम सूची में भी शामिल कर लिया है. गौरतलब है कि चीन और नेपाल इसे विश्व धरोहरों की श्रेणी में पहले से ही लाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने पहले से ही प्रस्ताव दे रखा था वहीं अब भारत ने भी इस ओर कदम बढ़ाया है.