x

UAE सरकार देगी फ्री वीजा, अब यात्रियों को 2 दिनों के लिए नहीं लगेगा शुल्क

Shortpedia

Content Team
Image Credit: www.timeoutdubai.com

UAE में पर्यटकों के लिए हाल ही में एक घोषणा की गई है. UAE सरकार ने पर्यटन के उद्देश्य से आये हुए यात्रियों को दो दिनों के लिए फ्री वीजा देने की बात कही है. अब आबू धाबी और दुबई से होकर जाने वाले यात्रियों को वहां रुकने के लिए वीजा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी. UAE सरकार ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. साथ ही अगर यात्री चाहे तो केवल 50 दिरहम के शुल्क पर वीजा अवधि को बढ़ाकर 4 दिन भी कर सकते है.