आजादी के 75 साल बाद अंतागढ़ पहुंची ट्रेन, स्टेशन पर उमड़ी भीड़
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Video Grab
अंतागढ़ में आजादी के 75 साल बाद यात्री ट्रेन की सुविधा मिली। यह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले का कस्बा है। शनिवार को पहली बार कोदल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर-केवटी होते हुए यात्री ट्रेन अंतागढ़ पहुंची। अंतागढ़ अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ गया है। रायपुर और दुर्ग से केवती तक एक विशेष यात्री ट्रेन का मार्ग अंतागढ़ तक बढ़ाया गया। पहले दिन अंतागढ़ स्टेशन पर 144 टिकट बिके।