इस साल नहीं होगा ट्रेड फेयर, एग्जीबिशन इंडस्ट्री को अब तक हो चुका है 70% घाटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सालाना दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला ट्रेड फेयर इस साल आयोजित नहीं होगा। कोरोना महामारी के चलते ये फैसला लिया गया। देश की एग्जीबिशन इंडस्ट्री को पहले ही 70% का घाटा हो चुका है। क्योंकि भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अनुसार, इस साल केवल प्रगति मैदान में 81 एग्जीबिशन होने थे। इनमें से 59 एग्जीबिशन स्थगित हुए। आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक राजेश अग्रवाल ने ये जानकारी दी।