आरआरटीएस के पहले ट्रेन सेट के 210 कोच, ट्रेन सेट 15 मई तक दुहाई डिपो में पहुंचेगा
Kapil Chauhan
News Editor![first train set of rrts will be handed over to ncrtc first train set of rrts will be handed over to ncrtc](https://assets.shortpedia.com/uploads/2022/05/07/1651924639.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: metro rail news
देश में बनने वाली पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का पहला ट्रेन सेट आज गुजरात के सावली में एनसीआरटीसी को सौंपा गया। इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इसमें भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव शामिल हुए। इन अत्याधुनिक आरआरटीएस ट्रेन सेट को मेक इन इंडिया पहल के तहत गुजरात के सावली में एल्सटॉम के कारखानों में बनाया गया है।