आज 1948 में एयर इंडिया के विमान ने ब्रिटेन के लिए भरी थी पहली उड़ान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1948 में सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की थी। पहला विमान मुंबई से जिनेवा होते हुए 10 जून को लंदन पहुंचा था। इसमें तब केवल 42 यात्री सवार थे। इसके अलावा 1955 में अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष से बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई।