x

फ्लाइट के आधे समय में डेस्टिनेशन पर पहुंचाएगा ये Supersonic जेट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका की Boom Supersonic फ्लाइट के आधे से कम समय में डेस्टिनेशन पर पहुंचाने वाला सुपरसोनिक concorde plane ला रही है। इसका नाम Boom Overture supersonic Airliner दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी रफ्तार 2,300 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें 55 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। वहीं बूम टेक्नोलॉजी इसमें कार्बन न्यूट्रल फ्यूल का इस्तेमाल करेगी। इसका दो सीटों वाला पहला प्लेन 2021 में बनकर तैयार होगा।