लॉकडाउन 3.0 के दौरान ग्रीन जोन में मिलेंगी ये छूट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पेड टैक्सी चल सकेंगी, ड्राइवर के अलावा सिर्फ एक सवारी मौजूद रहेगी। निजी कार में ड्राइवर सहित तीन लोग चल सकेंगे। 50% बसें चलेंगी। पान और शराब की दुकानें शर्तों के साथ खुल सकेंगी। एक साथ पांच लोग से ज्यादा एकत्र नही होंगे। दुकानें, छोटे उद्योग खोलने की इजाजत है। ट्रांसपोर्ट को इजाजत मिली। फैक्ट्रियां खोलने की इजाजत है। रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे बंद रहेंगे।