3,873 करोड़ में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी, जहां रहेंगे 30,000 लोग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मिस्र में दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी बन रही हैं। जिसके 13500 अपार्टमेंट्स में 30,000 लोग रह सकेंगे। इसे बनाने में 3,873 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां शॉपिंग मॉल, सिनेमा और अन्य लग्जरी सुविधाएं होंगी। फ्लैट्स ऑफ ब्लॉक नामक इमारत को जॉर्डियन-अमेरिकन रियल एस्टेट डेवलपर और डिजाइनर मोहम्मद हदीद डिजाइन कर रहे हैं। इसके फ्लैट्स की कीमत 35-87 लाख रुपए के बीच होगी। ये 2025 तक बनकर तैयार होगी।