कश्मीर में 2021 तक बनकर पूरा होगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। सरकार ने इसके निर्माण की आखिरी समयसीमा तय की। पुल बनने के बाद ट्रेन से कश्मीर घाटी मार्ग खुल जाएगा। नदी तल से इसकी उंचाई 359 मीटर होगी। ये रेलवे लाइन एफिल टावर से 35 मीटर और कुतुब मीनार से 5 गुना ऊंची होगी। रेलवे के 150 साल के इतिहास में ये सबसे चुनौतीपूर्ण काम है।