x

भारत पहुंचा एयरफोर्स वन का इंडियन अवतार Air India One का दूसरा विमान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका के एयरफोर्स वन का भारतीय अवतार एयर इंडिया वन का दूसरा विमान भारत पहुंच गया है। इसका पहला विमान एक अक्टूबर को भारत आया था। इस विमान को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का अभेद्य किला कहा जाता है। इसमें मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम लगा है। जिसके सेंसर की मदद से पायलट को मिसाइलों पर हमला करने में मदद मिलती है। इस विमान में हवा में ईंधन भरने की सुविधा है।