प्यूर्टो रिको में भूकंप से प्राकृतिक रुप से बनी 'विंडो बीच' गिरी; केन्या में सूखा खत्म!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
5.8 तीव्रता के भूकंप से कैरेबियन द्वीप प्यूर्टो रिको में पर्यटक स्थल 'प्लाया वेंटाना' तबाह हुआ। प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट 'विंडो बीच' को भी नुकसान पहुंचा। 'विंडो बीच' गुआनिल्ला तट पर प्राकृतिक रूप से बना था। दूसरी ओर केन्या में, तटीय गांव किउंगा के 35,000 लोगों को सोलर संयंत्र से पीने का पानी मिला। इलाके में 5 साल से सूखा था। सोलर वॉटर प्लांट से 50 किलोवॉट बिजली और 75,000 लीटर पीने योग्य पानी मिलता है।