टेलीकॉम मंत्रालय ने दी हरी झंडी, फ्लाइट में मिलेगा wifi
Shortpedia
Content TeamImage Credit: www.telicom-tecnology.it
आज के समय में इंसान मोबाइल पर इतना निर्भर हो गया है कि वह हवाई यात्रा करते समय इंटरनेट न मिलने पर काफी परेशान हो जाता था लेकिन अब उसकी ये समस्या भी बहुत जल्दी खत्म होने वाली है क्योंकि ट्राई के बाद अब टेलीकॉम मंत्रालय ने भी हवाई जहाज में wifi देने की सुविधा को हरी झंडी दे दी है. हवाई जहाज के 9850 फिट से ऊपर जाते ही wifi का लाभ यात्रा करने वाले लोग ले सकेंगे. अब अनुमति मिलने के बाद सभी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां लाइसेंस अप्लाई करेंगी.