पहली बार पनडुब्बी से तस्करी, 863 करोड़ रुपए की 3 टन कोकीन बरामद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पुर्तगाल में पनडुब्बी से नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया। स्पेनिश अफसरों ने गैलीसिया से करीब 863 करोड़ रुपए की 3 टन कोकीन बरामद की। इक्वेडोर के 2 लोग गिरफ्तार हुए, स्पेनिश मूल का आरोपी फरार हुआ। अटलांटिक महासागर में पनडुब्बी दक्षिण अमेरिका से यूरोप लाई जा रही थी। पनडुब्बी ने कुल 7,690 किलोमीटर का सफर तय किया, इस दौरान उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।