सीरियल धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 200 मौलानाओं समेत 600 लोगों को देश से निकाला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
ईस्टर के मौके पर हुए श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के बाद सरकार ने 200 मौलानाओं समेत 600 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया है. श्रीलंका सरकार के गृहमंत्री ने रविवार को बताया कि इन मौलवियों ने कानूनी रूप से देश में प्रवेश किया था, लेकिन हमलों के बाद पाया गया कि ये लोग वीजा अवधि के खत्म होने के बाद भी ठहरे हैं, जिसके लिए इन पर जुर्माना लगाया गया और इन्हें देश से निष्कासित किया गया.