Coronavirus प्रभावित देशों से सरकार द्वारा अब तक 948 रेस्क्यू; 900 भारतीय, 48 विदेशी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
9 भारतीय-विदेशियों समेत 83 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान इटली से भारत लौटा। सभी मानेसर कैंप में रखे गए। अबतक भारत ने वायरस प्रभावित देशों से 948 यात्रियों को निकाला। इनमें से 900 भारतीय जबकि 48 मालदीव, म्यांमार, बांग्लादेश, चीन, अमेरिका, मेडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू सहित विभिन्न देशों के हैं। जयशंकर बोले- बीमारी लगभग 90 देशों में फैली। सरकार दुनियाभर से भारतीयों को वापस लाएगी तो इससे अफरातफरी मचेगी।