जावा सागर में मिले मानव शरीर के अंग, ब्लैक बॉक्स से भी मिले सिग्नल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के सोकर्णो-हत्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार दोपहर को उड़ान भरने वाले श्रीविजय एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने के बाद से ही बचाव दल लगातार जावा सागर की खाक छान रहा है। एएफपी ने जकार्ता पोस्ट के हवाले से बताया है कि जकार्ता के समुद्र में तलाश को उतरे बचाव दल के लोगों को हवाई जहाज के मलबे के अलावा शरीर के अंग मिले हैं।