इटली से लाए गए 215 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 22 मार्च को चलेंगी 60% उपनगरीय ट्रेनें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ANI
ITBP छावला केंद्र में रखे गए इटली से लाए गए 215 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। भारतीय रेलवे ने रेल आरक्षण में रिफंड की ढील देते हुए यात्रियों से कहा कि वो भारतीय रेलवे पीआरएस सुविधा का लाभ उठाएं और रेलवे स्टेशन पर आने से बचें। मुंबई मेट्रो की सेवाएं 22 मार्च को एक दिन के लिए रद्द रहेंगी। 22 मार्च को मध्य रेलवे की लगभग 60% उपनगरीय ट्रेनें चलेंगी।