अरब सागर में चीन-पाक के बढ़ते प्रभाव को देख 'रॉ' ने बढ़ाई चौकसी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
इन दिनों अरब सागर में चीन-पाक की सांठगांठ से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने समंदर में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 8 महीने पहले चीनी खुफिया एजेंसी MSS और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में मालदीव की राजधानी माले ISI का विदेशी केंद्र बन गई थी, लेकिन भारतीय एजेंसी ने मालदीव में ISI के डिजायन को नाकाम कर दिया.