वन्दे भारत ट्रेन के लिए रेलवे खरीदने जा रहा है 200 स्लीपर गाड़ी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: railway technology
भारतीय रेलवे मार्च में 200 एसी ट्रेनों के निर्माण के लिए 24,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी करेगा। कपूरथला, चेन्नै और रायबरेली में उत्पादन इकाइयों के अलावा रेलवे 200 वंदे भारत ट्रेन-सेट के निर्माण के लिए नव-निर्मित लातूर सुविधा का भी इस्तेमाल करेगा। ट्रेनें ओवरनाइट जर्नी के लिए स्लीपर सुविधाओं वाली होंगी। बता दें केंद्रीय बजट 2022-23 में 400 और वंदे भारत ट्रेनों की खरीद की घोषणा की गई थी।