रेलवे का नया आदेश, बिल न होने पर मुफ्त रहेगा खाना
Shortpedia
Content TeamImage Credit: jansatta
रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा अवैध वेंडर्स पर कार्रवाई के चलते एक नया निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार अब रेल यात्रा के दौरान दिए जाने वाले खाने का बिल देना अनिवार्य होगा. इंडियन रेलवे ने अपनी 'नो बिल, फ्री फूड पॉलिसी' पेश करते हुए कहा कि अब यात्री ट्रेन में दिए जाने वाले खाने का बिल जरुर मांगे. यदि वेंडर्स द्वारा बिल देने से मना किया जाए तो भुगतान न करे. 31 मार्च से यह पॉलिसी पैंट्री सुविधा वाली सभी ट्रेनों में लागू होगी.