बीच रास्ते में गायब हो गई पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, कानपुर दिखी थी आखिरी लोकेशन
Shortpedia
Content Teamगुरुवार को पुणे से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन स्टेशन पहुंचने के पहले ही बीच रस्ते में गायब हो गई. जानकारी है कि पुणे से गोरखपुर के लिए चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 26 घंटे की देरी से चलकर 3 दिन बाद भी लखनऊ नहीं पहुंची. 24 अप्रैल को सुबह 7.38 पर कानपुर लोकेशन दिखने के बाद NTES पर इसकी लोकेशन दिखनी बंद हो गई. जबकि सूत्रों का कहना है कि असल में ट्रेन पुणे स्टेशन से चली ही नहीं. कैंसिल की गई यह ट्रेन सिर्फ NTES पर ही दिख रही है.