तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर पहले दिन रवांडा पहुंचे पीएम मोदी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee Business
पीएम मोदी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर सोमवार को रवाना हुए. जहां वह पहले दिन रवांडा पहुंचे. यहां पहुंचने पर रवांडा के राष्ट्रपति कागमे सहित अन्य नेताओं ने पीएम का जोरदार तरीके से एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम रवांडा की आर्थिक प्रगति के लिए कटिबद्ध है. और फिर प्रधानमंत्री ने रवांडा के राष्ट्रपति के सामने 20 करोड़ डॉलर कर्ज देने की पेशकश रखी. इसी के साथ पीएम ने बताया कि भारत बहुत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा.