'वंदे भारत मिशन' का तीसरा चरण शुरू; 43 देशों से भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
पहले दो चरणों में 1,65,000 से ज्यादा भारतीयों के स्वदेश लौटने पर वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के मुताबिक, तीसरा चरण 2 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा। बकौल श्रीवास्तव, निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी. इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की 3 उड़ानें होंगी।