दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर दो घंटे तक परेशान रहे यात्री, सेवाएं हुईं सामान्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: nbt
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण यात्री दो घंटे तक परेशान रहे। बता दें ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली को जोडती है। करीब दो घंटे बाद सेवाएं तकनीकी खामी दूर होने के बाद फिर से सेवाएं बहाल की गईं। दरअसल, यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच किसी बाहरी वस्तु के फ्लैश ओवर के कारण ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन तार क्षतिग्रस्त हो गया था।