बीजिंग में जनता के लिए खोले गए पार्क, म्यूजियम और फॉरबिडेन सिटी, चीन में 12 नए मामले सामने आए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन की राजधानी बीजिंग में पार्कों, संग्रहालयों और प्राचीन फॉरबिडेन सिटी को जनता के लिए खोल दिया गया है। फॉरबिडेन सिटी में रोजाना 5,000 आगंतुकों को आने की अनुमति मिली। बता दें पहले यहां 80,000 तक पर्यटक आते थे। हालांकि पार्कों में सामान्य क्षमता से केवल 30 फीसद लोग ही जा सकेंगे। दूसरी ओर चीन में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। जिनमें से छह विदेश से आए हैं।