आज ही के दिन साल 1933 में पहली बार माउंट एवरेस्ट के ऊपर से विमानों ने भरी थी उड़ान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1933 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार दो विमानों ने उड़ान भरी थी। पूर्णिया से अमेरिका के ह्यूस्टन वेस्टलैंड और वेस्टलैंड वॉलेस विमान ने उड़ान भरी थी। इन विमानों को एलवीएस ब्लैकर, किल्डेस्डेल, डीएफ मैकइंटायर और एसआर बोनट नामक पायलटों ने उड़ाया था। साल 1933 से पहले माउंट एवरेस्ट के ऊपर से कोई उड़ान नहीं भरी गई थी।