अब Vistara में उड़ान के दौरान कर सकेंगे Internet Services का उपयोग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
विमानन कंपनी Vistara ने उड़ान के दौरान Internet Services देने के लिए टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ करार किया। जल्दी ही टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम Vistara एयरलाइंस में इस सुविधा की शुरुआत हो सकती है। इसके लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा चुका है। फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी रूल्स 2018 के तहत Vistara वॉयस और डेटा दोनों तरह की सेवाएं यात्रियों को दे सकती हैं।