श्रीनगर से नाइट फ्लाइट सर्विस शुरू, दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रात्रिकालीन विमान सेवा का ट्रायल हुआ। गो एयर की उड़ान संख्या जी8-7007 ने नाइट फ्लाइट का ट्रायल किया। उड़ान ने कल शाम करीब साढ़े सात बजे टेक ऑफ किया। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। 29 मार्च से इसके प्रस्थान का समय शाम साढ़े आठ बजे रहेगा। बता दें पहली बार रात्रिकालीन सेवा गो एयर द्वारा शुरू की गईं और पहली उड़ान दिल्ली के लिए थी।