NASA ने ऑस्ट्रेलिया की 3.5 किलोमीटर लंबी 'Marree Man' कलाकृति की फोटो ली
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
NASA ने Operational land imager satellite से ऑस्ट्रेलिया की 'Marree Man' कलाकृति की फोटो ली। कलाकृति मध्य-दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में Marree बस्ती से 60 किलोमीटर दूर पश्चिम के पठार में स्थित है।आदिवासी शिकारी की 3.5 किलोमीटर लंबी कलाकृति को बनाने वाले की जानकारी नहीं है। 22 साल पहले एक पायलट को मिली कलाकृति संरक्षित नहीं होने के चलते 2016 से मिटनी शुरू हुई। मैरीवासी कलाकृति को संरक्षित कर रहे हैं।