x

भारतीय होकर भी भारत के इन राज्यों में घूमने के लिए लेना पड़ता है वीज़ा !

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: social media

अगर आप से कहा जाए कि भारत में कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर आपको जाने के लिए वीज़ा लेना पड़ेगा तो शायद आप विश्वास न करें लेकिन यह सच्चाई है. दरअसल देश के उत्तरपूर्व में बसे मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में ये नियम लागू होता है क्योंकि इन राज्यों में इनर लाइन परमिट के बैगर कोई भी भारतीय एंट्री नहीं कर सकता है. इनर लाइन परमिट एक प्रकार का आतंरिक वीजा है, इसे ब्रिटिश सरकार ने बनाया था.