भारतीय रेलवे के मेंटेनेंस वर्क की वजह से साल 2019 में 3146 ट्रेनें हुईं रद्द
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया RTI कानून के तहत ट्रेनों के Cancel किए जाने से संबंधित प्रश्न के जवाब में भारतीय रेलवे ने बताया कि 2019 में मेंटेनेंस वर्क के कारण 3146 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, जोकि 2014 के बाद से सबसे अधिक है। रेलवे ने बताया कि साल 2014 में मेंटेनेंस वर्क के कारण 101 ट्रेनें कैंसिल हुईं, जबकि 2017 में 829 और 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 2867 हो गई।