प्लेन हाईजैक की झूठी खबर फैलाने वाले आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा, 5 करोड़ रुपए का जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
मंगलवार को NIA की स्पेशल कोर्ट ने जेट एयरवेज प्लेन हाईजैक की झूठी खबर फैलाने के मामले में आरोपी बिरजू किशोर सल्ला को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 5 करोड़ रुपये का जुर्मानी भी लगाया है. NIA कोर्ट ने एंटी हाईजैकिंग 2016 के अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन मामले में उम्रकैद और जुर्माना की सजा सुनाई है.पिछले साल बिरजू, जेट एयरवेज की एक फ्लाइट के बाथरूम में 'प्लेन में हाइजैकर्स मौजूद हैं' लिखने का दोषी है.