Lufthansa भारत और जर्मनी के बीच सितंबर में उड़ाएगी 160 फ्लाइट्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
विमानन कंपनी लुफ्थांसा सितंबर में भारत और जर्मनी के बीच अगस्त में संचालित उड़ानों की संख्या से चार गुना अधिक यानी 160 उड़ानें संचालित करेगी। इस संबंध में जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सितंबर में दिल्ली-फ्रैंकफर्ट, दिल्ली-म्यूनिख, मुंबई-फ्रैंकफर्ट, बंगलूरू-फ्रैंकफर्ट के बीच 10-10 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, सितंबर में विमानन कंपनी, भारत और जर्मनी के बीच भारतीय उपभोक्ताओं को 160 उड़ानों की सेवा देगी, जो प्रतिदिन पांच से अधिक होंगी।