धीमे ड्राइव करने के मामले में वैश्विक शहरों की लिस्ट जारी, दूसरे नंबर पर बेंगलुरु
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: BBC
डच जियोलोकेशन टेक्नोलॉजीज विशेषज्ञ टॉमटॉम द्वारा किए गए एक विश्वव्यापी अध्ययन से पता चला है कि लंदन ट्रैफिक मूवमेंट के मामले में दुनिया का सबसे धीमा शहर है। बेंगलुरु 56 देशों के 389 शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है। शोध के अनुसार, बेंगलुरु में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 29 मिनट और 10 सेकंड का समय लगता है। पुणे सूची में छठे स्थान पर है।