x

पर्यटन केंद्र बना कच्छ का 'कैट गार्डन', यहां आपको दिखेंगी 200 से ज्यादा बिल्लियां

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कच्छ में 500 वर्ग गज में फैला 'कैट गार्डन' एक विशेष पर्यटन केंद्र बना। यहां 200 से ज्यादा बिल्लियां हैं। ये प्रत्येक रविवार को न्यूनतम प्रवेश शुल्क के साथ चार घंटे तक खुलता है। कच्छ के उपेंद्र गोस्वामी ने अपनी दिवंगत बहन की याद में 2017 में इसे स्थापित किया, जिनकी 1994 में मृत्यु हो गई थी। गोस्वामी की पत्नी बिल्लियों की देखभाल में अपने पति की मदद करती हैं।