x

यहां बनेगा भारत का सबसे ऊंचा रोपवे, 8.1 किलोमीटर होगी लंबाई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अटल सुरंग रोहतांग खुली। जिसके बाद अब 540 करोड़ खर्च करके कोठी से रोहतांग के लिए 8.01 किलोमीटर लंबा रोपवे भी बन रहा है। ये रोपवे देश का सबसे ऊंची जगह पर बनने वाला लंबा रोपवे होगा। रोपवे का पहला चरण मनाली के कोठी से गुलाबा तक 1.2 किलोमीटर लंबा, दूसरा चरण गुलाबा से मढ़ी तक 2.8 किलोमीटर लंबा और तीसरा चरण मढ़ी से रोहतांग तक 3.1 किलोमीटर लंबा होगा।