थिम्पू के बाद दुनिया का दूसरा पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर बनने जा रहा है कोटा शहर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
भूटान की राजधानी थिम्पू के बाद दुनिया का दूसरा पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर एजुकेशन हब कोटा बनने जा रहा है। कोटा को बेहतरीन शहर नियोजन का उदाहरण पेश करने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में 20 चौराहों वाले इस शहर को पूरी तरह से ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाया जाएगा। इसके लिए अंडरपास और ओवरब्रिज का प्लान है। इसके अलावा चंबल के दोनों किनारों पर 3 किमी दायरे में हेरिटेज रिवर फ्रंट बन रहा है।