केरल विमान हादसा: लैंडिंग से पहले पायलट ने आसमान में लगाए थे कई चक्कर, लेकिन हादसा नहीं टला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
केरल विमान हादसे के संबंध में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने लैंडिंग से पहले आसमान में कई चक्कर लगाए। उसने विमान को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में विमान उतारना ही पड़ा। जमा पानी और विमान के फिसलने से हादसा टला नहीं। उड़ान के कमांडर डीवी साठे थे। जिन्होंने बाकियों को बचाने के लिए जान तक गंवाई। उनके साथ सह-पायलट अखिलेश कुमार की भी जान गई।