x

झारखंड में एक स्टेशन का 7 साल से नहीं हो पाया नामकरण

Shortpedia

Content Team
Image Credit: India Today

झारखंड में एक ऐसा स्टेशन है जिसका कोई नाम नहीं है. हालांकि यहां ट्रेन 1 मिनट ही रुकती है. लेकिन इसके बावजूद भी इस स्टेशन के का नाम रखने को लेकर दो गांव में विवाद है. हालांकि जो लोग यहां उतरते हैं वह ट्रेन में बड़कीचांपी का टिकट लेकर बैठते हैं. लेकिन फिर भी इस स्टेशन पर कहीं भी यह नाम दर्ज नहीं है. 2011 में शुरू हुआ यह स्टेशन पिछले 7 सालों से प्रतिष्ठा की लड़ाई के बीच में पीस रहा है. अब तो रेलवे ने भी इसका नाम लिखने का प्रयास छोड़ दिया है