जेट के कर्मचारियो ने नम आँखों से कर्जदाताओं को ठहराया बर्बाद होने के लिए ज़िम्मेदार
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
जेट एयरवेज के बंद होने पर जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए उतरे एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने रोते हुए कर्जदाताओं को उनकी इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है| उन्होंने कहा सरकार ने अगर इसका बहतर तरीके से संचालन कर सही समय पर आपातकालीन वित्तपोषण दिया होता तो एयरलाइन को बचाया जा सकता था| बंद हो जाने के कारण तकरीबन एयरलाइन के 20 हजार कर्मचारी बेरोज़गार हो गए है|