दुनिया में सबसे कमजोर पासपोर्ट की सूची में आता है पाकिस्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालिया हेनले एंड पार्टनर्स ने पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल सूची 2021 जारी कर दी है। इस सूची में पहले स्थान पर जापान है, वहीं दूसरे नंबर पर सिंगापुर है। दक्षिण कोरिया व जर्मनी तीसरे स्थान पर है और इटली फिनलैंड, स्पेन और लक्समबर्ग चौथे स्थान पर है। वहीं भारत और तजाकिस्तान 85वें पायदान पर है। इसके अलावा हेनले ने उन देशों के नाम सार्वजनिक किए, जिसके पासपोर्ट सबसे कमजोर हैं, जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईराक और सीरिया जैसे देश आते हैं।